दिल्ली पुलिस के बेड़े में शामिल हुआ आधुनिक चलता फिरता कंट्रोल रूम, आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब

किसी भी बड़े आयोजन के समय पुलिस की संचार सेवा को दुरुस्त करने के लिए मंगलवार को दिल्ली पुलिस के बेड़े में बेहद आधुनिक उपकरणों से लैस एक नई चलता फिरता कंट्रोल रूम शामिल हो गई।

हालांकि इससे पूर्व भी कम्यूनिकेशन के लिए मोबाइल कंट्रोल रूम वाले वाहन मौजूद थे, लेकिन अब दिल्ली पुलिस के बेड़े में शामिल हुई चलता फिरता कंट्रोल रूम को पहले से कहीं ज्यादा अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया गया है। 

किसी भी बड़ी रैली, 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसे बड़े आयोजनों के दौरान इसको ले जाकर वहां की संचार सेवा को और बेहतर किया जा सकता है। बस में एक आधुनिक पीटीजेड कैमरा भी लगा है जो हर दिशा में चारों ओर दूर तक नजर रख सकता है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रेमनाथ ने बताया कि मंगलवार को इसको बेड़े में शामिल किया गया। दिल्ली पुलिस कम्यूनिकेशन हेडक्वार्टर, शालीमार बाग में इसकी खासियतों के बारे में बताया गया।